menu-icon
India Daily

मस्क के AI फैशन शो में अलग रंग में नजर आए दुनियाभर के नेता, ड्रेस देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

AI Fashion Show: स्पेसएक्स के फाउंडर और अमेरिकी बिलेनियर एलन मस्क ने हाल ही में एक एआई वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दुनियाभर के दिग्गज नेताओं को एक खास पोशाक में रैंप वॉक करते हुए दिखाया गया है. मस्क की ओर से वीडियो शेयर होने के बाद यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ai Viral
Courtesy: Social Media

AI Fashion Show: आज के समय पूरी दुनिया में एआई का जलवा है.फोटो, वीडियो, कॉन्टेंट क्रिएशन हर जगह एआई कमाल कर रहा है. इसमें एक प्राम्प्ट के जरिए अपनी कल्पनाओं को आकार दिया जा सकता है.  अमेरिकी बिलेनियर एलन मस्क ने भी एआई का कुछ ऐसा ही प्रयोग किया है. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस वीडियो में दुनियाभर के दिग्गज नेता खास तरह की पोशाक में नजर आ रहे हैं. 

मस्क की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दुनियाभर के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन का नाम शामिल है. 

एआई फैशन शो का समय

मस्क की ओर से शेयर किए गए वीडियो में बिल गेट्स भी शामिल हैं. इस वीडियो में बिल गेट्स का मजाक भी उड़ाया गया है. मस्क ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि एआई फैशन शो का समय.  22 जुलाई को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस पोस्ट को करीब 45 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

 

रैंप वॉक करते दिखे ग्लोबल लीडर्स 

वीडियो की शुरुआत पोप फ्रांसिस वर्चुअल फैशन शो के दौरान सफेद पफर जैकेट में रैंप वॉक करने से होती है. वहीं,  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऑफ-शोल्डर लुई वुइटन आउटफिट पहने हुए थे.  81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन व्हीलचेयर पर प्रिंटेड सूट में दिखाई दिए. एलन मस्क टेस्ला थीम वाला सूट पहने हुए दिखे जबकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नारंगी रंग की पोशाक पहने हुए थे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कई पोशाकें बदलीं जबकि किम जोंग उन ने सोने के हार के साथ बैगी हुडी पहनी थी. पीएम मोदी ने भी चटकदार पोशाक पहनी हुई थी.

बिल गेट्स को ट्रोल किया

मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को भी ट्रोल किया. बिल को ट्रोल करने का कारण बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में आई तकनीकी खामी थी. इस समस्या के कारण पूरी दुनिया में आईटी सेवाएं प्रभावित हो गईं. शेयर किए गए वीडियो में वह अपने हाथ एक तख्ती पकड़े हुए नजर आएं. इस तख्ती पर बाद में नीली स्क्रीन देखी गई.