menu-icon
India Daily

बकाया बिल जमा न करने पर काट दी सप्लाई, शख्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी को जमकर पीटा

हैदराबाद में बकाया बिजली का बिल जमा करने को कहने पर एक शख्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी को बुरी तरह पीटा. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस हादसे में कर्मचारी को चोट आई है और उसका मोबाइल फोन भी टूट गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Electricity department employee beaten fiercely after asking to deposit outstanding bills
Courtesy: social media

Hyderabad News: हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहने पर एक शख्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी को बुरी तरह पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मामला हैदराबाद के सनथ नगर का बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य बिजली विभाग के दो कर्मचारी एक लाइन इंस्पेक्टर और एक मीटर रीडर गुरुवार को सनथ नगर के मोतीनगर के कबीर नगर इलाके में ड्यूटी पर थे.

बिल ना जमा करने पर काटी बिजली सप्लाई

दोनों ने मीटर रीडिंग के बाद आरोपी से बिजली बिल की बकाया राशि 6 हजार रुपए से अधिक जमा कराने के लिए कहा, जब आरोपी के पिता ने बकाया राशि जमा करने से मना कर दिया तो विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई काट दी.

बिजली विभाग के कर्मचारी पर की मुक्कों की बरसात
इससे नाराज होकर आरोपी ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर मुक्कों की बारिश कर दी.  बताया जा रहा है कि आरोपी एक किक-बॉक्सर है. 

कर्मचारी को बुरी तरह पीटता दिखा आरोपी
वीडियो में आप देखेंगे कि आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारी को बुरी तरह से पीट रहा है. थोड़ी देर बाद आरोपी के घर वाले और कुछ पड़ोसी वहां आते हैं और आरोपी को वहां से खींचकर ले जाते हैं. इस घटना में बिजली विभाग के कर्मचारी का मोबाइल भी टूट जाता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
वीडियो सामने आने के बाद सनथ नगर पुलिस ने  आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में लग गई है. हालांकि अभी आरोपी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. बिजली विभाग के कर्मचारी पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. देश में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं.