Hyderabad News: हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहने पर एक शख्स ने बिजली विभाग के कर्मचारी को बुरी तरह पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मामला हैदराबाद के सनथ नगर का बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य बिजली विभाग के दो कर्मचारी एक लाइन इंस्पेक्टर और एक मीटर रीडर गुरुवार को सनथ नगर के मोतीनगर के कबीर नगर इलाके में ड्यूटी पर थे.
बिल ना जमा करने पर काटी बिजली सप्लाई
बिजली विभाग के कर्मचारी पर की मुक्कों की बरसात
इससे नाराज होकर आरोपी ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर मुक्कों की बारिश कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी एक किक-बॉक्सर है.
At Sanath Nagar.
— Pinto Deepak (@PintodeepakD) July 19, 2024
A youngster thrashing electricity Dept employees on duty for asking to clear pending dues.
Sanath Nagar police registered a case and are investigating.#Hyderabad #ElectricityBill @TOIHyderabad @tgspdcl @cyberabadpolice pic.twitter.com/zFzJldW78a
कर्मचारी को बुरी तरह पीटता दिखा आरोपी
वीडियो में आप देखेंगे कि आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारी को बुरी तरह से पीट रहा है. थोड़ी देर बाद आरोपी के घर वाले और कुछ पड़ोसी वहां आते हैं और आरोपी को वहां से खींचकर ले जाते हैं. इस घटना में बिजली विभाग के कर्मचारी का मोबाइल भी टूट जाता है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वीडियो सामने आने के बाद सनथ नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में लग गई है. हालांकि अभी आरोपी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. बिजली विभाग के कर्मचारी पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. देश में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं.