menu-icon
India Daily

दादी के बर्थडे पर दुबई से केरल पहुंचकर पोती ने दिया सरप्राइज गिफ्ट, वीडियो देखकर रोने लगेंगे

सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में केरल की एक फ्लाइट अटेंडेंट और ज़ैनब रोशना और उसकी दादी के का एक खूबसूरत वीडियो फिल्माया गया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Dubai flight attendant granddaughter
Courtesy: instagram

Viral Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में केरल की एक फ्लाइट अटेंडेंट और ज़ैनब रोशना और उसकी दादी के का एक खूबसूरत वीडियो फिल्माया गया है. 

दुबई में रहने वाली एमिरेट्स की फ्लाइट अटेंडेंट ज़ैनब अपनी दादी को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए अपने घर वापस आई. दादी और पोती का ये मिलन भावुक कर देने वाला है. 

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो 

6 जनवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो में ज़ैनब की अपनी दादी के रिएक्शन को कैद करना चाहती थीं.   एमिरेट्स फ्लाइट अटेंडेंट की वर्दी पहने ज़ैनब दो साल के लंबे अंतराल के बाद अपनी दादी के कमरे में पहुंची. ज़ैनब द्वारा "उम्मुम्मा" के नाम से संबोधित की जाने वाली बुजुर्ग महिला अपनी बड़ी हो चुकी पोती को देखकर दंग रह जाती हैं. उनका चेहरा खुशी से चमक उठा और बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने ज़ैनब को गर्मजोशी से गले लगाया और उसके गाल पर एक प्यार भरा चुंबन दिया. 

फ्लाइट अटेंडेंट पोती और दादी का वीडियो 

भावुक करने वाले इस वीडियो में ज़ैनब ने बताया कि पिछले साल महामारी के कारण उन्होंने अपनी दादी के जन्मदिन पर सिर्फ़ वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत की थी. उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल अपनी उम्मम्मा के जन्मदिन पर मैंने अपनी वर्दी पहनी और वीडियो कॉल किया. लेकिन इस साल, उसी समय, मैं अपने घर के सामने हूं" दिल को छू लेने वाले शब्द और उसके बाद की सरप्राइज़ विज़िट ने दोनों के लिए एक कभी न भूलने वाला पल बना दिया. 

सोशल मीडिया पर आई बाढ़ 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसे अबतक 2.3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और अनगिनत दिल को छू लेने वाली कमेंट्स मिले. दादी और पोती के मिलन में व्यक्त की गई शुद्ध खुशी और प्यार से सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बहुत प्रभावित हुआ. एक यूजर ने लिखा, 'यही पारिवारिक प्रेम है. बहुत सुंदर'. दूसरे ने लिखा, 'कितना सुंदर आश्चर्य! आप स्क्रीन के ज़रिए खुशी महसूस कर सकते हैं' तीसरे उपयोगकर्ता ने कहा, 'दादा-दादी एक खजाना हैं, और यह पुनर्मिलन सब कुछ है.' कई अन्य लोगों ने भी अपनी भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ व्यक्त कीं, जिनमें से एक ने कहा, "यह देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए - प्यार वास्तव में कोई दूरी नहीं जानता.'

सम्बंधित खबर