menu-icon
India Daily

सांड का सींग पकड़ शराबी बन रहा था 'भल्लाल देव', देखें VIDEO में हुआ खेल

Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो तो वायरल होता ही रहता है. जिसको देखकर केवल हंसी आती है. ज्यादातर उसमें से शराब के नशे वाले शराबियों के होते हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
सांड का सींग पकड़ शराबी बन रहा था 'भल्लाल देव', देखें VIDEO में हुआ खेल

Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो तो वायरल होता ही रहता है. जिसको देखकर केवल हंसी आती है. ज्यादातर उसमें से शराब के नशे वाले शराबियों के होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शराबी आदमी सांड के सामने जाकर अपनी ताकत दिखा रहा है.

वीडियो देख बाहुबली फिल्म आ जाएगी याद

बाहुबली फिल्म को शायद ही कोई हो जिसने न देखा हो. उसमें बाहुबली का भाई यानी भल्लाल देव जिस तरीके से सांडों से भिड़ता है. जो केवल फिल्मी दुनिया थी, हालांकि कहा जाता है कि लोग जब नशे में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. उसी का एक अनुठा उदाहरण देखने को मिल रहा है. 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शराब के नशे में सांड के सामने जाकर अपनी ताकत की आजमाइस करता है. जिसके परिणाम स्वरूप होता है कि सांड कुछ देर तक तो उसको नहीं मारना चाहता है लेकिन जब मारता है तो सिंग में फंसाकर उठा के पटक देता है. जब सांड इस आदमी को उठा के पटक देता है तो उसका नशा गायब हो जाता है और वो फिर अपना पेट दबाकर मुंह बनाते हुए सांड के सामने से चला जाता है.

यूजर बोले-शराबी को लगता है कि अपुन इच भगवान है

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसको देखने के बाद यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि शराब पीने के बाद हर कोई पहलवान बन जाता है. ऐसा लगता है कि अपुन इच भगवान है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि दारू होती है ऐसी जिसको पीने के बाद कुछ होश नहीं रहता है.

इसे भी पढे़ं- Watch: स्कूल टीचर ने छात्रा की बेरहमी से की धुनाई, Video देख आपको भी आएगा गुस्सा