menu-icon
India Daily

video: नशे का असली रंग तो इधर है, अचानक उल्टा भागने लगी कार, सड़क पर तांडव का ऐसा खेल...

नशे की हालत में इंसान कैसे पागल हो जाता है, इसका असली नजारा रुद्रपुर में देखने को मिला. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कार उल्टा गियर में भाग रही है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Drunk man ran a car in back gear
Courtesy: x

Video: नशा ऐसी ताकत है, जो इंसान को पागलपन के करीब पहुंचा देती है, ऐसा ही नजारा रुद्रपुर में देखने को मिला. जब कार में सवार युवक सड़क पर उल्टा कार भगाने लगा. क्या बस और क्या ट्रक कुछ फर्क नहीं पड़ता. सबको टक्कर मारते हुए दीवार में जाकर रुकी. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

दरअसल, उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक कार चालक ने अपनी गाड़ी से बेतहाशा तांडव मचाया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. घटना उस समय हुई जब चालक ने कार को बैक करते हुए नियंत्रण खो दिया. पहले तो कार सड़क पर चल रही रोडवेज बस से टकराई, फिर पास में खड़ी एक अन्य कार से भिड़ी और अंततः दीवार से जा टकराई. इस दुर्घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर रुद्रपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश की बस से टकराई कार

घटना रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर हुई. जानकारी के अनुसार, कार चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बैक करते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति कार की चपेट में नहीं आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार को तेज गति से बैक कर रहा है.

लोगों ने दूर रहने के लिए मचाया शोर

जैसे ही चालक ने कार को बैक किया, वह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से टकरा गया. इसके बाद कार पीछे खड़ी एक अन्य कार से टकराई और अंत में दीवार से जा भिड़ी. इस दौरान कुछ लोग शोर मचाते हुए गाड़ी से दूर रहने की सलाह देते सुनाई दिए. बाद में कुछ लोग दौड़ते हुए कार के पास पहुंचे और उसकी चाबी बंद कर दी, जिसके बाद कार रुक गई.

घटनास्थल पर कार के दीवार से टकराने के बाद लोग इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था. अब वीडियो के सामने आने के बाद रुद्रपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

सम्बंधित खबर