iPhone 14 And iPhone 15 Price Cut: iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो चुकी है. इस सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो चुकी है. इस फोन के लॉन्च होने के बाद अब कंपनी के पुराने मॉडल्स की कीमत को कम कर दिया गया है जिन्हें शानदार डील के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. iPhone 15 और iPhone 14 की भारत में कीमत कम कर दी गई है. अगर आप एप्पल लवर्स हैं तो आपके लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
Apple की वेबसाइट के अनुसार, iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत में 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की कटौती की गई है जिसके बाद इनकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रह जाती है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत.
iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत:
iPhone 15 के बेस मॉडल यानी 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से घटकर 69,900 रुपये हो गई है. iPhone 15 Plus की बात करें तो इसकी कीमत को 10,000 रुपये कम किया गया है. इसके बाद फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये हो गई है.
iPhone 14 की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 128 जीबी के लिए 59,900 रुपये हो गई है. इस फोन को 2022 में लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी कीमत 79,900 रुपये थी. iPhone 16 लॉन्च से पहले यह 69,900 रुपये में उपलब्ध था. लॉन्च की कीमत के अनुसार देखी जाए तो यह 20,000 रुपये कम है.
iPhone 16 सीरीज की कीमत:
iPhone 16 के 128 जीबपी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. इसके प्रो मॉडल्स की बात करें तो हाई-एंड iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बेस कीमत क्रमशः 1,19,900 रुपये और 1,44,900 रुपये है. iPhone 16 Pro का बेस वेरिएंट 128 जीबी है जबकि iPhone 16 Pro Max का बेस वेरिएंट 256 जीबी है.