menu-icon
India Daily

4 साल के जुड़वां बच्चों से हैवानियत, कंप्रेसर से पेट में भर दी हवा, अब जिंदगी मौत से जूझ रहे मासूम

दिल्ली की ये वारदात सोचकर आप सिहर जाएंगे. एक रिश्तेदार, जो रिश्ते में मामा लगे, वह मजाक के नाम पर अपने भानजों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है. नाबालिगों को मामा की इस हरकतों की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, उनके जान पर बन आई. पुलिस अब हैवान मामा से पूछताछ में जुट गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Child Abuse
Courtesy: Social Media

दिल्ली में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप आ जाएगी. हरिनगर इलाके में एक कलियुगी मामा ने ही अपने भानजे के साथ मजाक-मजाक में ऐसा घिनौना काम किया है, जिसकी वजह से बच्चे आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. शख्स ने 4 चाल के जुड़वां बच्चों के पेट में कंप्रेसर की पाइप से हवा भर दी. थोड़ी देर बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और खून निकलने लगा.

आनन-फानन में घरवाले बच्चों को अस्पताल लेकर भागे तब जाकर असलियत सामने आई. बच्चों को पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद वहां पुलिस पहुंची, तब पूरा मामला सामने आया.

मामा ही बना हैवान, प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा

पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर ही केस दर्ज किया है. फतेहनगर में एक परिवार के साथ यह हादसा हुआ है. पीड़ित बच्चों के पिता का नाम पप्पू कुमार है. वह एक टेंट हाउस में काम करते हैं. पीड़ित पिता ने कहा है कि इसी कमान में बच्चों के दूर का एक मामा रहता है. उसका नाम रंजीत है. जब बच्चे उसके कमरे में खेलने गए तभी उसने ये हैवानियत की.

बच्चों ने बताई आपबीती, जान जाने की आई नौबत

बच्चों ने घरवालों से बताया कि रंजीत ने कंप्रेसर पाइप से उनके प्राइवेट पार्ट जरिए हवा भर दी है. दोनों बच्चे जब शौचालय गए तब जाकर देखा कि खून ही खून निकल रहा है. बच्चों के घरवाले आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची, तो डॉक्टरों ने वहां इलाज करने से मना कर दिया. उन्हें लोकनायक अस्पताल रेफर किया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.