menu-icon
India Daily

रामलीला में सिंहासन पर बैठे थे महाराज 'दशरथ', अचानक आया हार्ट अटैक, मौत का ऐसा LIVE वीडियो पहले नहीं देखा होगा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां रामलीला के मंच पर दशरथ की भूमिका निभा रहे 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ शिबू का हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया. यह हृदयविदारक क्षण मंच पर उस समय हुआ, जब वे दशरथ दरबार के दृश्य में अपनी शानदार अभिनय कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Man Dies Heart
Courtesy: social media

Man Dies Heart Attack Viral Video: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां रामलीला के मंच पर दशरथ की भूमिका निभा रहे 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ शिबू का हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया. यह हृदयविदारक क्षण मंच पर उस समय हुआ, जब वे दशरथ दरबार के दृश्य में अपनी शानदार अभिनय कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमरेश महाजन पिछले 40 वर्षों से चंबा की रामलीला में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे थे. उनकी आवाज, अभिनय और समर्पण ने उन्हें स्थानीय लोगों के बीच खास पहचान दिलाई थी. उस दिन भी मंच पर दशरथ के किरदार में वे पूरी तन्मयता से अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. दर्शक उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे थे, तभी अचानक वे मंच पर गिर पड़े. पहले तो दर्शकों और सहकलाकारों को लगा कि यह उनके अभिनय का हिस्सा है, लेकिन जब वे नहीं उठे, तो सभी की सांसें थम गईं.

रामलीला में सिंहासन पर बैठे 'दशरथ' की अचानक मौत

सहकलाकारों ने तुरंत उन्हें मंच से उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि अमरेश की मौत का कारण हार्ट अटैक था. इस खबर ने पूरे चंबा में शोक की लहर दौड़ा दी. स्थानीय लोगों और रामलीला मंडली के सदस्यों ने अमरेश को एक समर्पित कलाकार और नेकदिल इंसान के रूप में याद किया.

यह घटना एक बार फिर अचानक होने वाली हृदय संबंधी समस्याओं की गंभीरता को उजागर करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव, अनियमित जीवनशैली और स्वास्थ्य जांच में लापरवाही ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती है. अमरेश के निधन से रामलीला मंडली और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है. उनकी कमी को भर पाना मुश्किल होगा.