menu-icon
India Daily

ब्लाइंड डेट के 4 घंटे बाद रचा ली शादी फिर दुल्हन ने किया ये हाल, जानें कैसे लूट ली जिदंगी भर की कमाई

सोचिए, आप ब्लाइंड डेट पर हैं और कुछ घंटों में शादी तक पहुंच जाए. चीन के हेंगयांग के 40 वर्षीय हुआंग झोंगचेंग के साथ ऐसा हुआ. 21 अगस्त को डेट के दौरान आठ मैचमेकर ने उसे एक महिला का ‘परफेक्ट मैच’ बताया और शाम 5 बजे शादी रजिस्टर कर दी गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
China wedding scam India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सोचिए, आप ब्लाइंड डेट पर जा रहे हों, दिल में हल्की घबराहट और थोड़ी-सी उम्मीद. सामने कोई मुस्कुराती हुई शख्सियत आए और कुछ घंटों में बात शादी तक पहुंच जाए… फिल्मी लगता है, है ना? लेकिन चीन के हेंगयांग शहर के 40 वर्षीय हुआंग झोंगचेंग के लिए यह कहानी सीधे हॉरर में बदल गई. शादी के बाद उसे अपनी पूरी जमा पूंजी खोने का सामना करना पड़ा.

SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, हुआंग 21 अगस्त की सुबह ब्लाइंड डेट के लिए निकले थे. रास्ते में उन्हें आठ मैचमेकर मिले और सभी ने एक ही महिला को उनका ‘परफेक्ट मैच’ बताया. शुरुआत में हुआंग को यह अजीब लगा, लेकिन उन्होंने सोचा शायद किस्मत का खेल है. महिला के साथ डेट शुरू होते ही उसी दिन शादी का दबाव बनना शुरू हो गया. कई बार सोचा, लेकिन शाम 5 बजे ही शादी रजिस्टर करवा दी. उस समय हुआंग को लगा कि उनकी जिंदगी बदल गई है.

शादी के बदला महिला का व्यवहार 

लेकिन असली खेल शादी के बाद शुरू हुआ. पहली रात होटल में बिताने के बाद महिला का व्यवहार अचानक बदल गया. न नजदीकी, न पत्नी जैसा अपनापन, बस पैसों की मांग. त्योहार आया तो पैसे चाहिए, बेटी के लिए कंप्यूटर चाहिए, घर का खर्च बढ़ गया. हुआंग ने हर बार मदद की. WeChat पर 1,314 युआन का ‘रेड एंवेलप’ भेजा, जिस पर महिला ने मीठा-सा जवाब दिया, 'थैंक यू हबी.' लेकिन यह सब दिखावा था.

करीब  34,000 अमेरिकी डॉलर लूटे 

जब तक शख्स को इस धोखाधड़ी के बारे में पता लगता तब तक महिला ने लगभग सभी जमा पूंजी लूट ली थी. महज 18 दिनों में हुआंग की करीब 240,000 युआन (लगभग 34,000 अमेरिकी डॉलर) की जमा पूंजी महिला और उसके नेटवर्क द्वारा हड़प ली गई. सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होते ही लोगों ने इसे ‘मैचमेकर के नाम पर चल रही संगठित ठगी’ बताया. 

यह मामला सुनकर हैरान हैं और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है. कई ने कहा कि महिला अकेली नहीं थी, बल्कि एक पूरा नेटवर्क भोले लोगों को निशाना बनाता है. यूजर्स ने चेताया कि ऐसे मामलों में हमेशा सतर्क रहें और तुरंत किसी भी वित्तीय लेन-देन में विश्वास न करें.