Viral video: हरियाणा की सड़कों पर हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बच्चे एक गलीनुमा सड़क पर SUV चला रहे हैं. यह वीडियो 16 जुलाई सुबह 8 बजे सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. वीडियो में साफ़ दिखाई देता है कि बच्चे अचानक कार पर नियंत्रण खो देते हैं और तेज़ गति से कई बाइकों से टकराते हुए आगे बढ़ते हैं. कार एक मोड़ पर जाकर रुकती है, लेकिन तब तक यह घटना सड़क पर मौजूद लोगों में दहशत फैला चुकी थी.
सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार अपनी सजगता से बाल-बाल बचता है, जबकि एक बच्चा सड़क पर चलते हुए कार की चपेट में आने से बच जाता है. दूसरे एंगल से लिए गए फुटेज में दो अन्य बच्चे सड़क पर दिखाई देते हैं, जो तेज़ी से आती कार को देखकर भाग निकलते हैं. कार अंततः एक बाइक से टकराकर रुक जाती है, और बच्चे घबराहट में कार से बाहर निकलते हैं. इस घटना में किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन सड़क पर खड़ी कई बाइकों को भारी नुकसान पहुँचा. इस वायरल वीडियो ने अभिभावकों की लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लोग पूछ रहे हैं, "बच्चों को कार की चाबियाँ तक कैसे दी जा सकती हैं?"
बच्चों को कार से दूर ही रखो
— Suhail Azad (@suhailazad01) July 18, 2025
हरियाणा में बच्चों ने चलाई वेन्यू कार
तबाही मचा के रख दी। pic.twitter.com/GCzULGf5rA
राजस्थान में स्कूली बच्चों का वायरल वीडियो
दूसरी ओर, राजस्थान की सड़कों पर एक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दो स्कूली बच्चे सार्वजनिक सड़क पर कार चलाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में हैं, एक बच्चा ड्राइविंग सीट पर है और दूसरा पैसेंजर सीट पर बैठकर मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. ड्राइवर बार-बार सड़क से नज़रें हटाकर कैमरे की ओर देख रहा है, जो सड़क सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है. इस लापरवाही भरे व्यवहार ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ बटोरी हैं.
सड़क सुरक्षा और अभिभावकों की ज़िम्मेदारी
इन दोनों घटनाओं ने बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की ज़िम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर लोग सड़क सुरक्षा नियमों को सख्त करने और अभिभावकों की जवाबदेही तय करने की माँग कर रहे हैं. यह वीडियो न केवल बच्चों की लापरवाही को दर्शाते हैं, बल्कि समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को भी उजागर करते हैं.