menu-icon
India Daily

कैलिफोर्निया का नया कानून बेटे का 'कातिल', एलन मस्क ने ऑफिस से लिया बदला, बंद किया 20 साल पुराना दफ्तर

Elon Musk San Francisco Office: एलन मस्क की कंपनी एक्स ने सैन फ्रांसिस्को में अपना ऑफिस बंद करने का फैसला किया है. यहां काम कर रहे कर्मचारियों को सैन जोस और पालो ऑल्टो शिफ्ट किया जाएगा. मस्क की ओर से ये फैसला कैलिफोर्निया के नए कानून, AB-1955 के बाद लिया गया है. मस्क ने अपनी कंपनियों को टेक्सास में शिफ्ट करने के लिए इस कानून को जिम्मेदार बताया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk
Courtesy: social media

Elon Musk San Francisco Office: एलन मस्क ने सैन फ्रांसिस्को में अपने 20 साल पुराने ऑफिस एक्स के ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया है. 2006 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) के ऑफिस को सैन फ्रांसिस्को में खोला गया था. CEO लिंडा याकारिनो ने कर्मचारियों को एक इंटर्नल ईमेल में इस फैसले की जानकारी दी. दरअसल, जुलाई में मस्क ने एक्स पर घोषणा की थी कि वे अपनी कंपनियों एक्स और स्पेसएक्स के हेडक्वार्टर को कैलिफोर्निया से टेक्सास शिफ्ट करेंगे.

मस्क की ओर से इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में भी बताया गया. उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया का नया कानून उनके इस फैसले के पीछे जिम्मेदार है. स्पेसएक्स अब अपना मुख्यालय हॉथोर्न, कैलिफोर्निया से स्टारबेस, टेक्सास में शिफ्ट करेगा.

आखिर वो कौन सा कानून है, जिसके खिलाफ मस्क ने ये कदम उठाया

कैलिफोर्निया का नया कानून, स्कूलों को छात्रों की अनुमति के बिना छात्रों की जेंडर आइडेंटिटिफिकेशन, जेंडर एक्सप्रेशन या सेक्शुअल ओरिएंटेशन का खुलासा करने के लिए कर्मचारियों से अनुरोध करने से रोकता है. ये कानून स्थानीय स्कूल बोर्डों की ओर से पास पिछले कानून को रद्द करता है, जिसके अनुसार मैनेजमेंट को माता-पिता को ये बताना जरूरी था कि उनके बच्चों में ट्रांसजेंडर होने के लक्षण दिखाई देते हैं या नहीं.

आखिर मस्क इस नए कानून के खिलाफ क्यों हैं?

मस्क के इस कानून के इतने खिलाफ होने का कारण ये है कि 2020 में कोरोना महामारी के बीच, उनके 16 साल के बेटे जेवियर अलेक्जेंडर मस्क ने खुद को ट्रांस बताया था. लेकिन मस्क के बायोग्राफी को लिखने वाले राइटर वाल्टर इसाकसन का दावा है कि उन्हें (मस्क) इसकी जानकारी नहीं दी. इसके बजाय, जेवियर ने एलन की भाभी को मैसेज भेजा था और कहा था कि मैं ट्रांसजेंडर हूं और मेरा नाम अब जेना है. ये पापा को नहीं पता चलना चाहिए.

मस्क की ओर से कैलिफोर्निया छोड़ने का फैसला करने से कुछ ही दिन पहले, राज्य के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने नए कानून AB-1955 पर साइन किए थे, जिसे SAFETY (आज के युवाओं के लिए शैक्षणिक भविष्य और शिक्षकों का समर्थन अधिनियम) के रूप में जाना जाता है. मस्क ने कहा कि उन्होंने न्यूजॉम को लगभग एक साल पहले चेतावनी दी थी कि इस तरह के कानून परिवारों और कंपनियों को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कैलिफोर्निया छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे.

उन्होंने पिछले साल AB-1955 जैसे कानूनों के प्रति अपने विरोध का संकेत भी दिया था, जब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि सहमति देने वाले वयस्कों को वह सब कुछ करना चाहिए जो उन्हें खुश करता है, बशर्ते कि इससे दूसरों को नुकसान न पहुंचे, लेकिन एक बच्चा सहमति देने में सक्षम नहीं है, यही वजह है कि हमारे पास नाबालिगों की सुरक्षा के लिए कानून हैं. उन्होंने पिछले महीने कनाडाई मनोवैज्ञानिक और रूढ़िवादी टिप्पणीकार जॉर्डन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू में भी इसे उठाया, उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मर चुका है.