IND Vs SA

कार की सनरूफ से बाहर था बच्चे का सिर, लोहे के एंगल से जा टकराया, रूह कंपा देने वाली वीडियो

Boy Pops Out Of Sunroof: बेंगलुरू में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्चा कार की सनरूफ से बाहर निकला हुआ था और ऊपर लगे बैरियर से टकरा गया. बच्चा गंभीर रूप से घायल है.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

Boy Pops Out Of Sunroof: आपने कई बार देखा होगा कि लोगों की कार में सनरूफ होता है और केवल दूसरों को ये दिखाने के लिए ही लोग उसने से सिर निकालकर चलती कार में खड़े हो जाते हैं. ऐसा करना आजकल लोगों के बीच एक ट्रेंड बन चुका है. लोग तो रील बनाने के लिए भी ऐसा करने लगे हैं. लेकिन यह कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक उदाहरण हम आपको यहां दे रहे हैं. 

बेंगलुरू में एक चलती कार की सनरूफ से एक लड़के के बाहर निकलने और ऊपर लगे बैरियर से टकराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी भयावह है. बता दें कि शनिवार को विद्यारण्यपुरा में यह घटना हुई. एक बच्चा अपनी कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा था.आगे जाकर अचानक ही ऊपर लगे बैरियर से उसका सिर टकरा गया. बच्चा अभी अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से लड़ाई कर रहा है. देखें वीडियो-

यह घटना एक साफ चेतावनी है कि सनरूफ खड़े होने या खेलने के लिए नहीं होते. पुलिस के अनुसार, जिसने बीएनएस की धारा 281 के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि कार में एक अन्य महिला भी सवार थी.