Karnataka Maddur Violence: मंड्या जिले के मड्डूर कस्बे में रविवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम आठ लोग घायल हुए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल बल तैनात किया और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है.
गणेश विसर्जन शोभायात्रा सिद्धार्थ नगर 5वीं क्रॉस से निकली थी और भारी पुलिस सुरक्षा में आगे बढ़ रही थी. जब जुलूस राम रहीम नगर की मस्जिद के पास पहुंचा तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ा और आपसी पथराव शुरू हो गया.
मांड्या, कर्नाटक से बड़ी खबर
मद्दुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव से तनावपूर्ण स्थिति बन गई। 2 समुदायों के बीच झड़प। 8 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती। मस्जिद के पास हुआ पथराव, दोनों ओर से प्रतिक्रिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया, दुकानों को कराया बंद।… pic.twitter.com/uwtsETQd21— Pinky Rajpurohit 🇮🇳 (@Madrassan_Pinky) September 8, 2025Also Read
स्थिति और बिगड़ती गई जिसके बाद बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान गणेश विसर्जन समिति के कुछ सदस्य कस्बे की एक अन्य मस्जिद के सामने धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग की.
मामले पर पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलदंडी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मड्डूर में धारा 144 लागू की गई है. वहां मौजूद अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.