menu-icon
India Daily

Karnataka Maddur Violence: मड्डूर में गणेश विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव, सांप्रदायिक झड़प में 8 घायल, क्षेत्र में धारा 144 लागू

कर्नाटक के मड्डूर में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. मस्जिद के पास जुलूस पर पथराव से स्थिति बिगड़ी और दोनों ओर से पथराव हुआ. पुलिस ने बल तैनात कर धारा 144 लागू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मद्दुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान झड़प
Courtesy: Social Media

Karnataka Maddur Violence: मंड्या जिले के मड्डूर कस्बे में रविवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम आठ लोग घायल हुए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल बल तैनात किया और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है.

गणेश विसर्जन शोभायात्रा सिद्धार्थ नगर 5वीं क्रॉस से निकली थी और भारी पुलिस सुरक्षा में आगे बढ़ रही थी. जब जुलूस राम रहीम नगर की मस्जिद के पास पहुंचा तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ा और आपसी पथराव शुरू हो गया.

बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा

स्थिति और बिगड़ती गई जिसके बाद बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान गणेश विसर्जन समिति के कुछ सदस्य कस्बे की एक अन्य मस्जिद के सामने धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग की.

क्षेत्र में धारा 144 लागू 

मामले पर पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलदंडी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मड्डूर में धारा 144 लागू की गई है. वहां मौजूद अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.