menu-icon
India Daily

इस शॉप में बिक रही है 'कॉकरोच कॉफी', चुस्की लेते हुए पी रहे लोग; Video देख आ जाएगी उल्टी!

बीजिंग के एक इन्सेक्ट थीम म्यूजियम ने एक अजीबो-गरीब कॉफी बनाई है, जो कॉकरोच पाउडर और सूखे कीड़े के लार्वा से बनी है. ऊपर पिसा हुआ कॉकरोच पाउडर और अंदर मीलवर्म डाले जाते हैं. इसे पीने के लिए हिम्मत चाहिए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cockroach Coffee India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: बीजिंग में एक यूनिक इन्सेक्ट थीम वाले म्यूजियम ने एक ऐसी कॉफी बनाई है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. यह कोई आम कॉफी नहीं है, यह कॉकरोच पाउडर और सूखे इन्सेक्ट लार्वा से बनी है. कॉफी के ऊपर पिसा हुआ कॉकरोच पाउडर डाला जाता है और उसमें प्रोटीन से भरपूर मीलवर्म भरे जाते हैं. यह एक अजीब चीज है और इसे पीने के लिए सच में हिम्मत चाहिए.

जिन लोगों ने इसे ट्राई करने की हिम्मत की है, उनके लिए इसका टेस्ट एक यूनिक एक्सपीरियंस बताया गया है. जिन लोगों ने इन्सेक्ट कॉफी टेस्ट की है, उनका कहना है कि इसका फ्लेवर खट्टा, मिट्टी जैसा है जिसमें हल्की मिट्टी का टेस्ट है. इसकी कीमत लगभग 45 युआन (लगभग 500 रुपये) है और यह ड्रिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, खासकर इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग इसे ट्राई करने से डरते हैं!

इन्सेक्ट-इंस्पायर्ड दूसरे ड्रिंक्स

इन्सेक्ट-थीम वाले म्यूजियम में सिर्फ कॉकरोच कॉफी ही नहीं मिलती. मेन्यू में और भी अजीब ड्रिंक्स हैं. उनमें से एक है पिचर प्लांट कॉफी, जो देखने में डरावनी लगती है लेकिन स्वाद में काफी नॉर्मल होती है. एक और खास ड्रिंक चींटियों से बनती है और यह खास तौर पर हैलोवीन के दौरान बेची जाती थी. यह कुछ ही घंटों में बिक गई. कीड़ों के अर्क वाले लिमिटेड-एडिशन ड्रिंक भी हैं.

यह कॉफी कौन पी रहा है?

यह अनोखी ड्रिंक युवाओं और व्लॉगर्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. उनके लिए, कॉकरोच कॉफी ट्राई करना एक मजेदार चैलेंज बन गया है और उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए एकदम सही कंटेंट है. दूसरी ओर, बच्चों वाले परिवार और रेगुलर विजिटर इससे दूर रहते हैं, क्योंकि कॉकरोच वाली कॉफी पीने का ख्याल ही उनकी भूख मिटाने के लिए काफी है. 

ट्रेंड बन गई है कॉकरोच कॉफी

अब, कॉकरोच कॉफी सिर्फ एक ड्रिंक से कहीं ज्यादा बन गई है. यह एक वायरल चैलेंज है! कुछ लोग इसे एडवेंचर मानते हैं, तो कुछ लोग इसे पागलपन समझते हैं. लेकिन एक बात साफ है चीन ने एक बार फिर कॉफी का ऐसा ट्रेंड बनाया है जिसे भूलना मुश्किल है.