menu-icon
India Daily
share--v1

'चल, तू पुलिस स्टेशन चल...', कैब कैंसल करने पर भड़क गया ऑटो ड्राइवर, महिला से की बदतमीजी

ऑटो राइड कैंसल करने के बाद गुस्से में आए ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से बदतमीजी की और उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया. वीडियो में दो महिलाएं एक ऑटो में बैठी हैं और पास ही खड़ा दूसरा ऑटो ड्राइवर उनसे ऊंची आवाज में बात कर रहा है. वह महिला को धमकी दे रहा है और थाने चलने के लिए कह रहा है.

auth-image
India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Medai

सोशल मीडिया पर एक महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच कलेश का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है, जिसमें ऑटो ड्राइवर को दो महिलाओं के साथ बहस और मारपीट करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि राइड कैंसल करने से ऑटो ड्राइवर भड़क गया और मारपीट करने लगा. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर को दो महिलाओं के साथ बहस और मारपीट करते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ऑटो राइड कैंसल करने के बाद गुस्से में आए ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से बदतमीजी की और गाली गलौज किया. 

ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से की बदतमीजी?

बताया जा रहा है कि ऑटो राइड कैंसल करने के बाद गुस्से में आए ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से बदतमीजी की और उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया. वीडियो में दो महिलाएं एक ऑटो में बैठी हैं और पास ही खड़ा दूसरा ऑटो ड्राइवर उनसे ऊंची आवाज में बात कर रहा है. वह महिला को धमकी दे रहा है और थाने चलने के लिए कह रहा है. महिलाएं उससे कह रही हैं, आप चिल्ला क्यों रहे हो? इस पर ऑटो ड्राइवर गुस्से में जवाब देता है, तेरा बाप देते हैं क्या गैस. 

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

बहस के दौरान ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं में से एक को थप्पड़ मार दिया. महिला चिल्लाने लगती है. काफी देर तक बहस चलता रहता है फिर वह चुपचाप वहां से अपने ऑटो में बैठकर चला गया. वीडियो वायरल हुआ तो इसपर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. लोग बेंगलुरु पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई महिला सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!