menu-icon
India Daily

'आंटी जी ऑन फायर...' भोजपुरी गाना कमरिया कमरिया’ पर चाची ने किया गजब का डांस; ऐसे मटकाई कमर की लोग हुए दीवाने

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिहार फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर गाने 'कमरिया' पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो हल्दी के शो का हिस्सा है और इंटरनेट यूजर्स उसकी शानदार डांस पर खूब तारीफें कर रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
'आंटी जी ऑन फायर...' भोजपुरी गाना कमरिया कमरिया’ पर चाची ने किया गजब का डांस; ऐसे मटकाई कमर की लोग हुए दीवाने
Courtesy: Instagram

Aunty Dance On Kamariya Song: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कई लोग रील के जरिए अपने टैलेंट पेश हुए नजर आते हैं. कभी डांस, कभी गाना तो कभी एक्टिंग के वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने वायरल हो जाते हैं कि शख्स का जीवन बदल जाता है. 

इसी बीच एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिहार फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर गाना 'कमरिया' पर शानदार डांस कर रही होती है. वीडियो देख पता चल रहा है कि महिला हल्दी के शो में डांस कर रही होती है. इस रील को देखकर इंटरनेट पर सभी नेटिजेंस उसके डांस की तारीफ कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sangita Mishra (@sangeeta_mishra05)

महिला ने किया जबरदस्त डांस

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवतियां हल्दी कार्यक्रम में डांस कर रही हैं, तभी एक महिला उनके पास आती है और डांस करना शुरू कर देती है. इस दौरान भोजपुरी गाना 'कमरिया कमरिया' बज रहा है. महिला अचानक से ही गाने पर नाचना शुरू कर देती है. वह अलग-अलग और शानदार डांस स्टेप भी करती हैं और कमर हिलाते हुए जोरदार तरीके से नाचती हैं. इसके अलावा इस समय महिला के एक्सप्रेशन देखने लायक है. 

'अरे आंटी, थोड़ा...'

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @sangeeta_mishra05 पर शेयर किया गया और इसे अब तक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अरे आंटी, थोड़ा धीरे चलो' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस समय हर जगह उनका डांस देखने को मिल रहा है' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'उनकी उम्र नहीं, उनका टैलेंट देखिए.'