हसबैंड-वाइफ की उम्र में दोगुना अंतर, लेकिन सेक्स लाइफ का पूरा ले रहे मजा, पिता-बेटी कहकर चिढ़ाने वालों को कपल का करारा जवाब
23 साल के उम्र के अंतर के बावजूद जियाना और ग्रेग डी’एलेसियो का रिश्ता चर्चा में है. सोशल मीडिया पर ये कपल लोगों के निशानें पर आ गया है.
नई दिल्ली: प्यार उम्र नहीं देखता, यह कहावत जियाना और ग्रेग डी’एलेसियो की कहानी में साफ झलकती है. दोनों के बीच 23 साल का अंतर है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर बहस छिड़ जाती है. सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे इस कपल ने कहा है कि हमारे बीच भले ही 23 साल का एज गैप है लेकिन हम लोग खुश हैं हमारी सेक्स लाइफ धमाकेदार है.
इस जोड़े का कहना है कि उनका रिश्ता भरोसे, समझ और आपसी सम्मान पर टिका है. आलोचनाओं के बावजूद वे अपने पारिवारिक जीवन को खुशी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.
कैसे हुई पहली मुलाकात
जियाना और ग्रेग की पहली मुलाकात जून 2022 में काम के सिलसिले में हुई थी. शुरुआती बातचीत जल्द ही दोस्ती में बदली और एक महीने के भीतर दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया. इसके बाद उन्होंने साथ रहना शुरू किया और महज छह महीने में शादी करने का फैसला लिया, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया.
शादी और परिवार की शुरुआत?
शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपनी पहली बेटी मेलोडी का स्वागत किया. अब यह जोड़ा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहा है. जियाना सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी साझा करती रहती हैं, जिसे लाखों लोग देखते हैं. उनका कहना है कि परिवार का साथ और आपसी समझ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
उम्र के अंतर पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस रिश्ते को लेकर उन्हें अक्सर नकारात्मक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. कई बार लोगों ने ग्रेग को जियाना का पिता तक समझ लिया. जियाना ने बताया कि एक बार अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट भी यही समझ बैठी थी, जिसे लेकर वह खुद भी हैरान रह गई थीं.
ट्रोल्स को करारा जवाब
नफरत भरे कमेंट्स पर जियाना और ग्रेग दोनों ही शांत नजर आते हैं. जियाना का कहना है कि ईर्ष्या रखने वाले लोग ही उनके रिश्ते को गलत नजर से देखते हैं. उन्होंने साफ कहा कि ऐसे कमेंट्स उन्हें परेशान नहीं करते, बल्कि हंसी आ जाती है.
रिश्ते को लेकर संदेश
जियाना का मानना है कि किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी सम्मान और भरोसा होता है, न कि उम्र. उन्होंने ऐसे लोगों को सलाह दी है जो उम्र के अंतर वाले रिश्तों में हैं कि दूसरों की बातों को नजरअंदाज कर अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जिएं.
और पढ़ें
- हिटलर के होलोकॉस्ट से बचने वाले 87 वर्षीय एलेक्स की बोंडी बीच आतंकी हमले में मौत, पत्नी को बचाते हुए गई जान
- बोंडी बीच आतंकी हमले के लिए हमास नेता ने नेतन्याहू को ठहराया जिम्मेदार, दे डाली बड़ी चेतावनी
- 'मुझे लगता है मैं मर जाऊंगा, मेरे परिवार से कहना कि...', आतंकवादी से भिड़ने से पहले बोंडी बीच के हीरो के आखिरी शब्द