menu-icon
India Daily
share--v1

मठाधीश वाले बयान ने मचा दिया बवाल, लोगों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला!

auth-image
India Daily Live

अखिलेश यादव के मठाधीश वाले बयान पर सियासी हंगामा जारी है. अब इस मामले में यूपी के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने बयान को न केवल निंदनीय बताया है बल्कि उन्होंने संतों और साधु से माफी मांगने को कहा गया है. 

दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. सपा मुखिया के माफिया और मठाधीश को एक जैसा बताने को लेकर साधु-संतों के बाद अब भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने भी अपना विरोध जताया है.

भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने हजरतगंज में अखिलेश यादव का पुतला फूंककर उनके खिलाफ नारेबाजी की है और इस बयान पर माफी मांगने को कहा है.