Kasganj Accident: मातम में बदली खुशियां, कासगंज एक्सीडेंट में 22 की मौत से खड़े कई सवाल
Kasganj Accident: 24 फरवरी की सुबह उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 22 लोगों की अचानक मौत हो गई. इस हादसे में न केवल पीड़ित परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन से जुड़े कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
घटना के अनुसार, 54 श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर असंतुलित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में अधिक भार लदा था, जिससे यह तालाब में गिर गई.
इस हादसे में 22 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल थे. घायल 5 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं हैं. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच चल रही है, लेकिन प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और ट्रॉली की सुरक्षा मानकों का पालन न करना मुख्य कारण हो सकते हैं.
प्रशासन की ओर से मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया गया है. हादसे के कारणों का स्पष्ट पता लगाना जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.