menu-icon
India Daily

Kailash Mansarovar Yatra 2025: फिर से शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, यूपी सरकार ने किए खास इंतजाम

Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पांच साल बाद रास्ते खुल गए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार तीर्थयात्रियों के लिए शानदार इंतजाम किए हैं. रविवार, 15 जून को यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गाजियाबाद से यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जत्थे में कुल 50 श्रद्धालु शामिल हैं और इनकी यात्रा 25 अगस्त तक चलेगी. 

गाजियाबाद से पहला जत्था रवाना
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित यात्रा भवन से कुल 15 जत्थे कैलाश मानसरोवर के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण हैं AC सुविधा, चिकित्सा सेवाएं और आध्यात्मिक कार्यक्रम.
यात्रियों को सुविधा देने के लिए गाजियाबाद के यात्रा भवन में 288 यात्रियों के रुकने का इंतजाम किया गया है. यहां पर वातानुकूलित कमरे, रोजाना योग सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा, तीर्थयात्री यहां आराम से भोजन भी कर सकते हैं क्योंकि भवन में एक कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है.