menu-icon
India Daily

Video: 36वें क्षेत्रीय खेलकूद के समापन समारोह शामिल हुए CM योगी, कहा- 'स्वस्थ शरीर ही धर्म...'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी से प्रदेश के खिलाड़ियों को आत्मनिर्भरता और सफलता का मंत्र दिया. विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेल महोत्सव में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा, 'स्वस्थ शरीर ही धर्म और राष्ट्र निर्माण का आधार है.' 

auth-image
Princy Sharma

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी से प्रदेश के खिलाड़ियों को आत्मनिर्भरता और सफलता का मंत्र दिया. विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेल महोत्सव में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा, 'स्वस्थ शरीर ही धर्म और राष्ट्र निर्माण का आधार है.' 

इस अवसर पर उन्होंने भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की और कहा कि खेल अब केवल शौक नहीं, बल्कि जीवन को निखारने का एक सशक्त माध्यम बन गए हैं. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शौर्य और पराक्रम की धरती पर विद्या भारती के 36वें क्षेत्रीय खेल महोत्सव में भाग लेना सौभाग्य की बात है.'