menu-icon
India Daily

दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित, सभी ट्रनों का रूट बदला, चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस


अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई, जहां 12 डिब्बे पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद से मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की जानकारी नहीं है. रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं. हादसे से दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन बाधित हो गई है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली दिशा में कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास हुआ है.

शनिवार देर शाम एक मालगाड़ी जो लखनऊ दिशा से दिल्ली जा रही थी लेकिन अचानक तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. हालांकि इस हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक ठप हो गया है. दिल्ली और लखनऊ से आ रही कई ट्रेनों को रास्ते में रोका गया. इस दौरान रेलवे ट्रैक पूरी तरह से उखड़ गया है.

वहीं इस हादसे के बाद से दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. दिल्ली लखनऊ दोनों रेलवे लाइन बंद है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद है.