उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग बातों से नहीं मानते, उनको समझाने के लिए दूसरे तरीके अपनाए जा रहे हैं. आज विधानसभा में कई बार रोचक अंदाज में बहस देखने को मिली. सपा के विधायक शिवपाल यादव को लेकर जो चर्चाएं हुईं वे तो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'नेता विरोधी दल इस बात को तो जानते ही हैं सरकार द्वारा प्रोसीक्यूशन को आगे बढ़ाने की कार्रवाई जो बढ़ी हुई है, यह इसी का हिस्सा है. क्या ये सच नहीं है कि आजमगढ़ में जहरीली शराब की वजह से 100 से ज्यादा लोग मरे थे, उसमें आपके विधायक की संलिप्तता थी और आज वह जेल में सड़ रहा है. आपका सिटिंग विधायक है वो. क्या ये सच नहीं है कि आप ही की पार्टी का विधायक कानपुर को दंगों की आग में झोंकना चाहता था? ये दोनों सच्चाई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'ये चीजें दिखाती हैं कि इन अपराधों में संलिप्तता रही है, संलिप्तता है. हमने इसीलिए जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही है कि सरकार इसी के तहत काम करेगी. आपलोग तो प्रश्न खड़ा करते हैं हमारी कार्रवाई पर. हमने पहले भी कहा था कि बहुत सारे लोग जो बातों से नहीं मानते हैं, उनको समझाने के लिए दूसरे तरीके भी अपनाएंगे और सरकार उनकी अपना रही है.'