menu-icon
India Daily

न आहट, न शोर, मासूम को कैसे शिकार बना रहा आदमखोर?

बावजूद पलक झपकते ही भेड़िया इस गांव के लोगों को शिकार बना रहा है. गांव के ज्यादातर मर्द रात को अपने गांव, इलाके आस पास में पहरेदारी कर रहे हैं. पिछले दो महीने से यूपी के बहराइच में लंगड़े नरभक्षी का खौफ ऐसा खौफ है कि प्रशासन के भी पसीने छूट गए हैं.

auth-image
India Daily Live

इन दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों ने लोगों से ज्यादा आतंक मचा रखा है. यहां अब तक दस लोगों की मौत भेड़िए के हमले से हो गई. लगातार यहां के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा, दिन रात वन विभाग की टीम यहां मौजूद है. स्थानीय लोगों को भेड़िए से बचने के लिए उपाय और तरह-तरह के तरीके बताया जा रहा है.

बावजूद पलक झपकते ही भेड़िया इस गांव के लोगों को शिकार बना रहा है. गांव के ज्यादातर मर्द रात को अपने गांव, इलाके आस पास में पहरेदारी कर रहे हैं. पिछले दो महीने से यूपी के बहराइच में लंगड़े नरभक्षी का खौफ ऐसा खौफ है कि प्रशासन के भी पसीने छूट गए हैं. 

बीते दिनों भेड़िए ने एक 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया है. यह बच्ची मां के साथ सो रही थी. तभी खूंखार भेड़िए ने बच्ची पर अटैक कर दिया है.