आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया. जिसमें पांच लोगों की मौत और दो घायल हो गए. असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) शेष मणि उपाध्याय ने कहा कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को शुक्रवार रात सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया.
मरने वालों की पहचान बबली (33), भानु प्रताप (25), कमल (23), कृष्णा (20) और बंटेश (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि भानु प्रताप एक प्राइवेट कंपनी के लिए पार्सल डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करता था. यह हादसा न्यू आगरा थाना इलाके में नगला बूढ़ी के पास सेंट्रल हिंदी इंस्टीट्यूट से आगे हुआ.