Fake Masala Fraud: मसाले आपके खाने में लज्ज्त लाते हैं ये खाने को स्वादिष्ट बना देते हैं. जिससे आपकी भूख थोड़ी और बढ़ जाती है और खाना आप चाव से खाते हैं.फर्ज करिए अगर ये स्वाद बढ़ाने वाले मसाले ही घटिया क्वालिटी के हों, खराब हों उनमें कीड़े लगे हों, कैंसर जैसी बीमारी फैलाने वाले कीटनाशक हों तो फिर क्या होगा?
क्या ये मसाले सेहतमंद रहेंगे? उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसी ही आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली खबर सामने आई है. यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन FSDA का कहना है 16 मसाले कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं. गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं. इसके बाद इन मसालों के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी गई है.