menu-icon
India Daily

'तीसरी बार भाजपा सरकार, इस बार 50 सीट पार', वोट देने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा दावा

Haryana Election: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा दावा करते हुए राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार का दावा किया. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि इस बार राज्य में भाजपा को 50 से अधिक सीटें मिलेंगी. राज्य में 90 विधानसभा सभा सीटों के लिए एक चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है.

auth-image
Om Pratap

Haryana Election: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा दावा करते हुए राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार का दावा किया. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि इस बार राज्य में भाजपा को 50 से अधिक सीटें मिलेंगी. राज्य में 90 विधानसभा सभा सीटों के लिए एक चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर वोट डालने के लिए करनाल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोगों को आज अपना वोट डालना चाहिए. प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को जीत का भरोसा है और हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे. 

करनाल में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को इस बार 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी.

Topics

    Haryana Assembly Elections 2024