Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियो के नेता जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा का दौरा किया है.
हरियाणा के जींद के नरवाना में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो किसानों को खुश कर सकती है और न ही व्यापारियों का भला कर सकती है. वह पूछना चाहते हैं कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा सकती थी.
सीएम योगी ने आगे कहा, पीएम मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोकी है. अब जो छुटपुट घटनाएं हो रही हैं, वे उसी प्रकार की हैं. जैसे दीपक बुझते समय ज्यादा टिमटिमाता है.