menu-icon
India Daily

आंधी-तूफान, ओले और तेज बारिश ने दिल्ली में मचाया कहर! कहीं गिरे पेड़ तो कहीं गिरे होर्डिंग

Delhi Rain News: बुधवार शाम को मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जहां दिनभर तेज धूप थी, वहीं शाम होते-होते हवाएं चलने लगीं और फिर बारिश की शुरुआत हो गई. इस दौरान कुछ राज्यों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे मौसम ने और भी कहर मचाया.

ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान होने के साथ ही पेड़-पौधे भी उखड़ गए. कुछ इलाकों में दीवारें भी गिरने लगीं, जिससे जनहानि की घटनाएं भी सामने आईं. उत्तर प्रदेश में इस मौसम के कहर के कारण 12 लोगों की जान चली गई. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश और तेज आंधी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं ने पेड़ों को उखाड़ दिया, वहीं बिजली के तार टूटने से कई इलाकों में अंधेरा छा गया.