Delhi No-Fuel Policy: दिल्ली वालों के लिए एक बड़ा बदलाव आज से लागू हो गया है. 1 जुलाई 2025 से दिल्ली में 'उम्र पूरी कर चुके' यानी End of Life Vehicles को अब पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा. अगर आपकी गाड़ी तय सीमा (15 साल पेट्रोल और 10 साल डीजल) पार कर चुकी है, तो अब उसे पेट्रोल पंप से ईंधन नहीं मिलेगा.
दिल्ली के गीता कॉलोनी के एक पेट्रोल पंप पर अब साफ तौर पर बोर्ड लगा दिया गया है कि पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. वहीं रोहिणी सेक्टर-23 के इंडियन ऑयल पंप पर सरकार की ओर से सीसीटीवी कैमरे और स्पीकर लगाए गए हैं. जैसे ही कोई ओवरएज गाड़ी आती है, स्पीकर से अलर्ट मिलता है और पेट्रोलकर्मी ईंधन देने से मना कर देते हैं.