बिहार में शिक्षा के लिए बच्चों का पलायन जारी है. यहां बच्चे अक्सर कोटा या दिल्ली अपना सपना पूरा करने जाते हैं. एक ओर जहां बीते दिनों दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट हादसे में तीन सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले बच्चों की मौत से सभी पैरेंट्स चिंतित हैं. लगातार दिल्ली में बाहरी बच्चों के रहने और संस्थानों द्वारा दिए जा रहे आधुनिक व्यवस्था, लाइब्रेरी, पीजी और पढ़ाई पर सवाल उठ रहे हैं. तो वहीं पटना की एक छोटी लड़की ने साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति और हौसला हो तो आप कहीं भी रह कर सब कुछ हासिल कर सकते हैं.
ऐसा ही एक उदाहरण है पटना में रहने वाली श्रद्धा ठाकुर जो कि बिहार की रहने वाली हैं, उन्होंने जेईई मेंस में 99. 45 % के साथ सफलता पाई हैं. इसी के साथ आईआईटी रुड़की में श्रद्धा का चयन भी हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने दसवीं की परीक्षा में भी बेहतर अंक हासिल किया है.
इस तैयारी के लिए श्रद्धा ने अपने कमरे को ही लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया. इन्होंने खुद की तैयारी से IIT का सपना साकार किया है. देखिए पूरा वीडियो.