menu-icon
India Daily
share--v1

PM Oath Ceremony: क्या JDU मांग रहा है बड़े मंत्रालय, बिहार के डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

auth-image
India Daily Live

PM Oath Ceremony: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश की जनता गर्व महसूस कर रही है क्योंकि बिहार के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह रहा है. इस दौरान उन्होंने सियासी गलियारों में उठ रहे उन सवालों का भी जवाब दिया जिसमें लगातार ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन में बने रहने के लिए जनता दल युनाइडेट (जेडीयू) के प्रमुख नीतीश कुमार बड़े मंत्रालय मांग रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा के लिए हुए मतदान में भले ही एनडीए के पास 292 सीटें आई हैं लेकिन बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है और 240 सीटें ही हासिल कर सकी. ऐसे में एनडीए के दो घटक दल टीडीपी (16) और जेडीयू (12) सरकार बनाने में काफी अहम हो जाते हैं. इसी को देखते हुए लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वो एनडीए का पाला छोड़कर इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!