Jitan Ram Manjhi Interview: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और उसके एनडीए गठबंधन की बैठक हुई जहां पर पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान चुनाव में जीते हर एक सांसद को वहां बुलाया गया था जिसमें बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी भी पहुंचे.
बैठक के बाद जीतन राम मांझी से इंडिया डेली की टीम ने बात की और उनसे मंत्री पद मांगने को लेकर सवाल भी किया. इस पर जवाब देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने वाली है ये बहुत ही विशेष बात है. वहीं उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट हैं.