menu-icon
India Daily

IND vs USA: गेंदबाज दिखाएंगे जलवा या बल्लेबाजों की होगी मौज, आखिर कैसा है पिच का मिजाज?

 

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका टीम के बीच खेला जाना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. अब से कुछ घंटे  बाद रात 8 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका और भारत के मुकाबले का कोई इतिहास नहीं है, ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होने जा रही हैं.  अमेरिकी की टीम कनाडा और पाकिस्तान को मात देकर आ रही है. ऐसे में टीम इंडिया को उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. 

अगर नासाउ काउंटी की पिच की बात करें यो हां गेंदबाजों का जलवा दिखने वाला है. अब तक जितने भी मुकाबले इस मैदान पर हुए हैं, वहा गेंदबाजों ने भौकाल काटा है. इस मुकाबले में भी ये बल्लेबाजों के लिए वैसी ही मुश्किल पैदा करेगी, जैसी अब तक करती आई है.