menu-icon
India Daily

PAK vs USA: रनों की होगी बारिश या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा? जान लीजिए डलास की पिच रिपोर्ट

 

PAK vs USA: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. यह विश्व कप का 9वां सीजन है, जिसका 11वां मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच डलास के ग्रैंड पैरी स्टेडिमय में होना है, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा मिल सकता है. पाकिस्तान की जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी, जबकि अमेरिकी टीम अपना दूसरा मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी, पहले मैच में उसनेकनाडा को 7 विकेट से हराया था. 

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने पिछले 2 टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म किया है. 2021 में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था, जबकि 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फाइनल भी खेला. जिसमें इंग्लैंड ने उसे हरा दिया था.