menu-icon
India Daily

बारिश के मौसम में बढ़ जाता है इंफेक्शन का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सेफ

Infection In Monsoon: मानसून आते ही गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलती है, लेकिन इस मौसम में फंगल इंफेक्शन यानी फंगस की समस्या भी काफी बढ़ जाती है. बारिश का मौसम जितना अच्छा लगता है, उतना ही यह हमारी सेहत के लिए चुनौतियां भी लेकर आता है, खासकर स्किन से जुड़ी समस्याएं.

क्यों बढ़ता है मानसून में फंगल इन्फेक्शन?
बारिश के दौरान नमी और गर्माहट दोनों बढ़ जाते हैं, जो फंगस के बढ़ने के लिए सबसे अच्छा माहौल होता है. पसीना अधिक आता है और कपड़े भी गीले रहते हैं, जिससे त्वचा पर फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है. खासकर उन जगहों पर जहां त्वचा आपस में रगड़ती है या ज्यादा पसीना आता है, वहां फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है.