menu-icon
India Daily

'माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ता था, हमने इसे बदल दिया...', ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?

देश आज 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले से  तिरंगा फहराया है. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित किया. जहां पीएम मोदी ने कहा आजादी के बाद देशवासियों को माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा था. हमने गवर्नेंस के इस मॉडल का बदला. आज सरकार खुद जनता की जरूरतें पूरी कर रही है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज सरकार खुद युवाओं को आर्थिक मदद देकर विकास की जड़ो को मजबूत करके नए आयामों के लिए प्ररेति करती है. देश को आगे ले जाने के लिए नई पॉलिसी बन रही है. आज विश्व भर में भारत की साख बढ़ी है. भारत के प्रति देखने का नजरिया बदला है. आज विश्व में युवाओं के लिए संभावनाओं के द्वार खुले हैं.'

आगे पीएम मोदी ने बताया, 'आज सरकार खुद जनता की जरूरतें पूरी कर रही है. देश में 75 सालों से कम्युनल सिविल कोड है। अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है. हमारे देश के बच्चों को जाने कैसे-कैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाना पढ़ता है'.