menu-icon
India Daily

'हमें ना बेटा मिला और ना बहु' , क्यों दुखी हैं शहीद कैप्टन अंशुमान के माता-पिता?

ना तो हमारे पास बहु है और ना ही बेटा और ना वह सम्मान (कीर्ति चक्र ) जिसे हाथ पर रखकर देख सकूं. हमारे यहां की बहुएं ऐसी नहीं होती हैं, वह हमारे साथ रहती हैं. कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता का यह कहना है. पांच जुलाई को शहीद अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. इस दौरान शहीद अंशुमान के परिजनों ने अपनी बहू पर कई आरोप लगाए हैं. कुछ ऐसे आरोप जो ये बताते हैं की शहादत के बाद शहीदों की पत्नियों को तो सबकुछ मिल जाता है लेकिन परिजन खाली हाथ रह जाते हैं. क्या आरोप लगाए हैं शहीद अंशुमान के मां-बाप ने उनकी पत्नी पर ये आपको बताएंगे. इस बीच इंडिया डेली लाइव ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता पिता से बात की, इस दौरान उन्होंने क्या कहा आइए जान लेते हैं.