First Space Tourist: स्पेस में अक्सर वैज्ञानिक खोज के लिए लोगों को जाते हुए सुना है लेकिन क्या आपने कभी किसी को पिकनिक मनाने के लिए अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए सुना है. हालांकि भारत के गोपीचंद थोटाकुरा पहले ऐसे पर्यटक बनने जा रहे हैं जो पिकनिक मनाने के लिए अंतरिक्ष की यात्रा करने जा रहे हैं.
पेशे से पायलट गोपीचंद थोटाकुरा का अंतरिक्ष में जाने का ख्वाब अब पूरा होने जा रहा है. गोपीचंद थोटाकुरा को ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (एनएस-25) मिशन के लिए क्रू मेंबर के रूप में चुना गया है. उनके साथ पांच और लोग अंतरिक्ष की सैर करने जा रहे हैं.
फिलहाल इस मिशन के लिए उड़ान की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कंपनी की तरफ से जल्द ही तारीख और बाकी शेड्यूल को लेकर प्रेस रिलीज जारी की जाएगी.