menu-icon
India Daily

क्या है चुनाव जीतने का फॉर्मूला? केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने खोले राज

इंडिया डेली लाइव के मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल शामिल हुए. मोदी सरकार में पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग के साथ पंचायती राज विभाग में राज्य मंत्री और आगरा से सांसद SP सिंह बघेल ने चुनाव जीत के फार्मूले को लेकर भी बात की. आगरा सुरक्षित सीट से विजयी सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल इस बार 2.70 लाख मतों से विजयी रहे हैं. 

पंचायती राज और पशुपालन मंत्री एसपी सिंह बघेल अपनी जीत के खास फार्मूले पर कहा कि ये एक बघेल फार्मूला है. विकास तो करेंगे ही लेकिन छोटे विकास नाली, सड़क, स्कूल, बिजली, पानी, फाइनल रिपोर्ट, चार्जशीट, बंदूक का लाइसेंस, सभी तरह के पेंशन, किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाणपत्र के साथ आयुष्मान कार्ड और तमाम सारी योजनाओं के लिए लोगों का काम करना. जीत का सबसे बड़ा मंत्री है.

इसके साथ ही एसपी सिंह बघेल ने कहा कि खास तौर से शादी, ब्याह, कथा, पूजन, कब्बाली, मैरिज एनिवर्सरी, एकादशी का उद्यापन, जन्मदिन की पार्टी ऐसे तमाम कार्यक्रमों को मिलाकर ये रिजल्ट आया है.