तहजीब के शहर लखनऊ के गोमतीनगर में बाइक सवार युवक-युवती से छेड़छाड़ की घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कदम उठाया है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई अफसरों पर गाज भी गिरी. पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना पर विधानसभा में भी सीएम योगी ने जिक्र किया. उन्होंने विधानसभा में कहा कि आरोपियों के लिए बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. इस घटना में गिरफ्तार हुए आरोपियों के जरिए योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि हमने जवाबदारी तय की है. पहला आरोपी पवन यादव है जबकि दूसरा अरबाज है, ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता ना करो,इनके लिए बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी.
बुधवार को भारी बारिश के कारण लखनऊ में जलभराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास पानी भर गया था. सड़क पर पानी के जरिए कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. इन लोगों ने बाइक से गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. खुराफाती तत्वों ने महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से खींचने की कोशिश की.