menu-icon
India Daily

खत्म हो गई UP में माफियागिरी, बाबा का फोकस सिर्फ 'विकास पथ'

CM Yogi : कट्टेबाजी और बमबाजी के लिए उत्तर प्रदेश एक अरसे से बदनाम था...सरकार किसी की भी रही हो तूती बंदूकबाजों की ही बोलती थी...लेकिन अब गोलियों की आवाज माफियाओं की नाल से नहीं....पुलिस की बंदूक से आती है.

auth-image
Vineet Kumar

CM Yogi : कट्टेबाजी और बमबाजी के लिए उत्तर प्रदेश एक अरसे से बदनाम था. सरकार किसी की भी रही हो तूती बंदूकबाजों की ही बोलती थी लेकिन अब गोलियों की आवाज माफियाओं की नाल से नहीं, पुलिस की बंदूक से आती है क्योंकि योगी राज में गुंडे माफियाओं की शामत आ गई है. योगी की पुलिस ने माफिया गिरोह की टाइमलाइन सेट कर दी है. अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम ने कहा जब सरकार संवेदनशील होती है तो गरीबों की सुनवाई होती है. पहले गोरखपुर में गैंगवार होती थी अब माफिया ठेकेदारी का अंत हो गया है.

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.