menu-icon
India Daily

Watch: सिर फटा था, खून बह रहा था लेकिन गाना नहीं रुका, देखिए मनोज तिवारी का किस्सा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी एक बार फिर से चुनाव के मैदान में हैं. वह लगातार तीसरी बार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से है. भोजपुरी गानों से पहचान बनाने मनोज तिवारी कई फिल्मों, एल्बम और टीवी शो में काम कर चुके हैं. अब तक 4 हजार से ज्यादा गाना गा चुके मनोज तिवारी भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

बीएचयू से पढ़ाई करने वाले मनोज तिवारी क्रिकेट में भी खूब सक्रिय रहे हैं. अभी भी वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते दिख जाते हैं. निजी जिंदगी में तलाकशुदा होने के बाद दूसरी शादी करने वाले मनोज तिवारी राजनीति में पहली बार उतरे तो समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. पहली बार में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मनोज तिवारी पहला चुनाव हार गए थे और बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

मनोज तिवारी अभी तक तक AAP के उम्मीदवार रहे प्रोफेसर आनंद कुमार और पूर्व सीएम शीला दीक्षित जैसे नेताओं को चुनाव हरा चुके हैं. वह कुछ समय तक बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे. हालांकि, इस बार उनकी सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.