menu-icon
India Daily
share--v1

'संजीव बाल्यान ने दोस्त के जरिए ऑस्ट्रेलिया में जमीन खरीदी...', संगीत सोम के आरोपों से मचा हंगामा

auth-image
India Daily Live

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अब आपस में ही भिड़ रहे हैं. पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले संजीव बाल्यान को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने पूर्व विधायक संगीत सोम पर भितरघात के आरोप लगाए. अब संगीत सीम की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि संजीव बाल्यान ने अपने दोस्तों के जरिए ऑस्ट्रेलिया में करोड़ों की जमीन खरीदी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चिट्ठी के मुताबिक, संगीत सोम ने कहा कि संजीव बाल्यान के माता-पिता दो बार ऑस्ट्रेलिया गए और वहां जमीन खरीदी.

यही नहीं, यह भी आरोप है कि शुक्रताल में 800 बीघा जमीन खरीदी गई है और इफको से कॉन्ट्रैक्ट करके करोड़ों रुपये कमाए गए. शुगरमिल के कच्चे माल से खाद फैक्ट्री लगाई गई. आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कई नेता संजीव बाल्यान के कारोबार में सहयोगी हैं. यह भी आरोप है कि चिलर प्लांट लगाने के लिए संजीव बाल्यान ने अपने मंत्री पद का भी दुरुपयोग किया. साथ ही साथ, कई अपराधियों को भी संरक्षण दिया.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी संगीत सोम ने संजीव बाल्यान का विरोध किया था. संगीत सोम ने तो यह तक कह दिया था कि वह बीजेपी का तो प्रचार करेंगे लेकिन संजीव बाल्यान का नहीं. आखिर में नतीजा यह हुआ कि केंद्र में मंत्री रह चुके संजीव बाल्यान इस बार मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए जबकि इस बार जयंत चौधरी की आरलएडी भी उनका समर्थन कर रही थी.