Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के 'संदेशखाली कांड' पर सियासत तेज है. बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है. अब बीजेपी नेता Dilip Ghosh ने Mamata Banerjee को टारगेट करते हुए कहा जब पूरे देश में कुछ होता है तो ममता जी टीम भेजती हैं, तो फिर यहां टीम क्यों नहीं भेज रही हैं, 12 साल से अत्याचार हो रहा था, बंगाल की निकम्मी पुलिस से कुछ नहीं होगा.'
संदेशखाली बवाल की असल वजह टीएमसी नेता शाहजहां शेख हैं. शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर गरीबों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. इस पूरे कांड के बाद संदेशखाली में बीते कुछ दिनों से तनाव का माहौल है.
संदेशखाली में महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. आरोपियों पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. ये मामला विधानसभा तक गूंजा.