Rahul Gandhi in Lok Sabha: संसद के मॉनसून सत्र में 29 जुलाई को राहुल गांधी ने बजट पर बोलते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बजट को हिंदुस्तान का हलुआ करार दिया. उन्होंने महाभारत के अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना बजट से जोड़कर कहा कि हिंदुस्तान की जनता को इसी चक्रव्यूह में फंसाया जा रहा है.राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह का एक और रूप है पद्मव्यूह जो लोटस व्यू में होता है जिसे मोदी जी अपने सीने पर लगाकर चलते हैं.
राहुल गांधी ने कहा आज पूरा देश डरा हुआ है. देश के किसान डरे हुए हैं. देश का युवा डरा हुआ है. यहां तक की मंत्री भी डरे हुए हैं. बीजेपी में सिर्फ एक ही शख्स प्रधानमंत्री बनने के लिए ट्रेन किया गया है. अगर रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री बनने की इच्छा करते हैं तो उन्हें डरा दिया जाता है.
राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से महाभारत में चक्रव्यूह में फंसा कर 6 लोगों ने अभिमन्यु का वध किया. ठीक उसी प्रकार देश की जनता को चक्रव्यूह में फंसा दिया गया है. सिर्फ 6 लोग ही इस चक्रव्यहू को कंट्रोल कर रहे हैं. मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अडानी, अंबानी.....' राहुल गांधी इतना बोलते ही कि सदन में हंगामा होने लगता है. स्पीकर उन्हें सदन के बाहर के सदस्यों के नाम लेने से मना करते हैं.