menu-icon
India Daily

राहुल गांधी के 'हिंदू हिंसक' वाले बयान पर गुस्साया संत समाज


Rahul Gandhi: सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोला. राहुल गांधी के संसद में हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर जमकर विवाद हुआ. दरअसल राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर देश में हिंसा, डर और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि ये लोग हिंदू नहीं हैं. राहुल के इस बयान पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने खूब हंगामा मचाया.

राहुल  के बयान पर बीजेपी के सांसदों  आपत्ति जताई और उनसे माफी मांगने के लिए कहा. राहुल के इस बयान पर हिंदू संत समाज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल के बयान पर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने राहुल से माफी मांगने का आग्रह किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर उनसे माफी मांगने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि वह राहुल के बयान की निंदा करते हैं. स्वामी बालयोगी अरुण पुरी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनकी टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि हिंदू कभी हिंसक नहीं रहे.