menu-icon
India Daily

हिट हो गई राहुल - अखिलेश की जोड़ी? क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर लगातार मंथन हो रहा है. क्या वजह थी कि सीटों में इतनी कमी आ गई इसे लेकर वार्ताओं का दौर जारी है. इस बीच लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक हुई. लखनऊ में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा बीजेपी आज की पार्टी है, भविष्य की पार्टी है. उन्होंने अपने संबोधन में खास तौर पर राहुल और अखिलेश पर हमला किया. ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोडी को यूपी की जनता ने पसंद किया है. जिसका असर चुनाव में दिखा क्या जनता को दो लड़कों की जोड़ी पर भरोसा होने लगा है. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है दोनों का साथ रहना अब मजबूरी हो गया है.लोकसभा चुनाव में इन दोनों नेताओं की जोड़ी का कमाल दिखा. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी कुल मिलाकर 33 सीटें ही जीत पाई.