वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल 2024 के खिलाफ देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोग अलग-अलग मुस्लिम तंजीमों के द्वारा जारी क्यूआर कोड के जरिए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.वहीं दूसरी ओर इस बिल के सपोर्ट में हिंदू संगठनों ने सपोर्ट करते हुए QR कोड जारी किया है.
पिछले जुमे को लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने क्यूआर कोड जारी किया था और सभी मस्जिदों के इमाम से और मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदारों क्यूआर कोड जारी करने की अपील की थी.
मस्जिद के बाहर और सोशल मीडिया के जरिए इस कर कोड को लोगों तक पहुंचाए ताकि अपना विरोध ज्यादा से ज्यादा दर्ज करा सके.