menu-icon
India Daily

'ये लोग पड़ोसी को पापा बोलते हैं...', ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' वाले नारे पर भड़क गई जनता

Asaduddin Owaisi Oath Sansad Video: सांसद पद की शपथ लेते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर" कहा था. उनके इस नारे के बाद संसद में हंगामा हुआ था. अब इस मुद्दे पर जनता ने भी अपना रिएक्शन दे रही है.

auth-image
India Daily Live


Asaduddin Owaisi Oath Sansad Video: संसद सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) सांसदों को शपथ दिलाई गई. इस दिन कुल 535 सांसदों ने शपथ ली. इसमें से एक नाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी था. शपथ लेने के दौरान उन्होंने, "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर" कहा. उनके इस नारे को लेकर संसद में तो हंगामा हुआ ही साथ ही साथ जनता ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

देखिए हमारी इस रिपोर्ट में कि आखिर ओवैसी के बयान पर जनता ने क्या कहा. इस मामले को लेकर ओवैसी ने कहा कि संसद में मौजूद अन्य सदस्य भी तरह-तरह की बातें कर रहे थे. मैनें भी "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर" कह दिया तो यह गलत कैसे हुआ.