Asaduddin Owaisi Oath Sansad Video: संसद सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) सांसदों को शपथ दिलाई गई. इस दिन कुल 535 सांसदों ने शपथ ली. इसमें से एक नाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी था. शपथ लेने के दौरान उन्होंने, "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर" कहा. उनके इस नारे को लेकर संसद में तो हंगामा हुआ ही साथ ही साथ जनता ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
देखिए हमारी इस रिपोर्ट में कि आखिर ओवैसी के बयान पर जनता ने क्या कहा. इस मामले को लेकर ओवैसी ने कहा कि संसद में मौजूद अन्य सदस्य भी तरह-तरह की बातें कर रहे थे. मैनें भी "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर" कह दिया तो यह गलत कैसे हुआ.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!